Competitive exam preparation Books- Base level मजबूत करें
अगर आपको अपना बेसिक मजबूत करना चाहते हैं या फिर आप बड़े एग्जाम को टारगेट करना चाहते हैं तो आपको अपना बेस मजबूत करके प्रिपरेशन करना चाहिए | अगर आप competitive exam डे रहे हैं और बार बार फेल हो रहे हैं तो इसका मतलब यही है आपका base मजबूत नही है | सबसे पहले आपको अपना बेस मजबूत करना पड़ेगा | आज हम आपको चार ऐसी बुक बतायेंगे जो आपका बेस मजबूत करने मे आपकी बहुत मदद करेगी |
Lucent English book – इंग्लिश बेस मजबूत करने के लिए
अगर आपको इंग्लिश में कुछ भी नहीं आता तो आंख बंद करके Lucent English book इसको पढ़ लीजिए इससे आपकी इंग्लिश अच्छी हो जायेगी | अगर आपको इंग्लिश समझ नहीं आ रही इसमें हिंदी और इंग्लिश दोनों ही है अच्छी बुक है आप छोटे से छोटे लेवल के एग्जाम से लेकर बड़े-बड़े लेवल एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं | इससे आपका इंग्लिश का बेस बहुत अच्छा हो जायेगा | इसमें हर इंग्लिश की हिन्दी भी है ताकि आपको समझने मे कोई परेशानी नही हो |
General awareness lucent General knowledge
सेकंड सब्जेक्ट General awareness lucent General knowledge अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है कि आप जनरल अवेयरनेस लगातार पढ़ते जा रहे हो पढ़ते हो और जब आप एग्जाम में बैठ जाओ फिर भी आप सोल्व नही कर पाते या मिस कर देते हो तो फिर इसी वजह से हो रहा है आपका आपका base ठीक नहीं है| अगर आप एक बार अच्छे से lucent general awareness को कवर कर लीजिए आपका बेसिक लेवल एकदम क्लियर हो जाएगा और अगर आप किसी बड़े लिविंग के एल्बम को टारगेट करके तैयारी कर रहे हैं तो केवल यह बुक आपके लिए हेल्प नहीं रहेगी इसके अलावा आपको कुछ और भी पढ़ना पड़ेगा | फ़िलहाल अपना बेसिक लेवल क्लियर करने के लिए अपना बेस मजबूत बनाने के लिए आपको यह बुक पढ़नी पड़ेगी |
Competitive exam preparation Books
मैथमेटिक्स क्वानटेटिव एप्टीट्यूड एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी – R .S Aggarwal
मैथमेटिक्स क्वानटेटिव एप्टीट्यूड एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी जिसे हम बोलते हैं उसके लिए डॉ आर एस अग्रवाल( R .s Aggarwal S chand ) बुक आती है | परसेंटेज के अंदर आपको इसमें लगभग 300 प्रशन मिल जाएंगे जितने भी टाइप के प्रशन परसेंटेज के अंदर बनते हैं वह आपको सभी दिखा देगा और सभी पहले पूछे गए ( प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर) आरबीआई या फिर एसबीआई , एसएससी के एग्जाम में पूछे जा चुके सभी क्वेश्चन आपको इसके अंदर देखने को मिल जाएगी | मैथमेटिक्स के लिए इससे best बुक शायद और कोई बनी नहीं है एक myth बिना कोचिंग क्लासेज के कैसे सॉल्व कर सकते हैं कैसे सीख सकते हैं बिल्कुल सीख सकते हैं अगर आपके पास ही है वह है क्योंकि इसमें एक प्रॉपर क्वेश्चन का सलूशन फुल एक्शन के साथ दिया हुआ है | इससे मैथमेटिक्स एकदम strong बना सकते हैं |
Reasoning – Arihant बुक पब्लिकेशन
Reasoning लिए कोई भी बुक लो तो देख लेना कि वह arihant बुक पब्लिकेशन का होना चाहिए क्योंकि मिलने के लिए हम से अच्छा कोई हो ही नहीं सकता | क्योंकि Reasoning के लिए अरिहंत से अच्छा कोई हो ही नहीं सकता | अरिहंत की reasoning के लिए बहुत सारी बुक आती हैं लेकिन आपको ध्यान रखना है बुक चाहे आप जो भी खरीदे उसका पब्लिकेशन अरिहंत होना चाहिए |
अपना बेस मजबूत करने के लिए यह चार बुक बहुत अच्छी है इससे आपका बेस बहुत मजबूत हो जायेगा | याद रखे यह बुक्स एंट्री लेवल की हैं इनसे आपका बेस मजबूत होगा एडवांस लेवल के लिए आपको दूसरी बुक्स पढनी होंगी |
General Knowledge – Click here